बीकानेर में एक बार फिर कोरोना न केवल बढ़ रहा है वरन यह जानलेवा भी हो गया है। बीती रात को नोखा की एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हुई जांच में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थी। यह जांच भी मृतका के नेत्रदान करवाने से पहले करवाई गई थी। ऐसे में आशंका यह भी है कि जांच नहीं होने से जहां रोगी सामने नहीं आ रहे वहीं मौतें भी हो रही हैं। इन सबके बीच शनिवार को मृतका सहित सात नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से दो की रेलवे स्टेशन पर हुई जांच के बाद बीमारी की पुष्टि हुई। पीबीएम में भर्ती झुंझुनू और हनुमानगढ़ के एक-एक रोगी की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। नए पॉजिटिव रोगियों में नोखा रोड, कथूरिया काॅलोनी के एक-एक वाशिंदे शामिल हैं।