बीकानेर। जिले लूनकरनसर थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुरनाणा गांव के पास दोपहर लगभग 1 बजे उद्देश्य गांव निवासी व्यक्ति की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। टाइगर फोर्स के सदस्य शिवनाथ तंवर ने बताया कि वह काम कर रहा था कि अचानक ट्रेन रुकी तो पास जाकर देखा तो एक जना ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।