जिले की नोखा पुलिस ने चेक अनादरण के मामले में पिछले एक वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है । एसपी प्रीति द्वारा जिले में वांछित अपराधियों, भगौड़े व स्थाई वारन्टीयों की गिरफतारी हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नोखा सीओ नेमसिंह चौहान, आरपीएस प्रेमकुमार (पी) व नोखा थानाधिकारी अरविंदसिंह के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया । थानाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया वर्ष 2016 में चैक अनादरण के एक मामले में रामस्वरूप पुत्र जीतूराम जाति बिश्नोई निवासी जेगला के खिलाफ नोखा थाने में एनआईएक्ट के तहत मामला दर्ज है । इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था । पुलिस टीम ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए स्थाई वारन्टी रामस्वरूप को दबोच लिया । आरोपी को पकड़ने वाली टीम में हैडकानि ओमप्रकाश, फुसाराम, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र, महेशचन्द आदि शामिल रहे ।