सीकर - केंद्र सरकार के कानून के बाद भी तीन तलाक नहीं थम रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है। जहां एक पति ने पत्नी को पीहर में जाकर तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोडऩे की बात कही। खुद के दूसरे विवाह करने की बात कहते हुए पति ने शिकायत करने पर पत्नी के अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। मामले में पत्नी ने अब पुलिस की शरण ली है। महिला थाने में विवाहिता ने पति के खिलाफ तीन तलाक देने व दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज कराया है।
आसमा बानो पत्नी अब्दुल हफीज निवासी रोशनगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 अक्टूबर 2015 को उसका विवाह हुआ था। शादी के बाद से ही पति व सास-ससुर दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लग गए। पति व सास-ससुर ने दहेज की मांग को लेकर घर से निकाल दिया। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह बच्चे को साथ लेकर मां व भाई के साथ पीहर में रह रही है। 17 मार्च की रात को वह पीहर में थी। घर पर दोनों भाई व भाभी मौजूद थी। दरवाजे के बाहर काफी तेज आवाज आई। तब भाई व भाभी निकल कर गए तो गेट पर बाइक लेकर पति अब्दुल हफीज खड़ा हुआ था। वह खड़ा होकर चिल्ला रहा था। भाई ने पति को अंदर आने के लिए कहा। तब उसने कहा कि तुझसे अब कोई मेरा नाता नहीं है। मैं तुझे तलाक देता हूं।
उसने तीन बार तलाक बोला और कहा कि अब मैंने तुझे तलाक दे दिया है। अब से तू मेरी पत्नी नहीं है। उसे भाई व भाभी ने रोकने की कोशिश की। वह नहीं माना और बोला कि मैंने दूसरा विवाह कर लिया है। उसने पत्नी को बदनाम करने की धमकी भी दी। कहा कि अगर उसने मामले में किसी को शिकायत की तो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर वह से बदनाम कर देगा। भाई व बच्चे को भी जान से मारने की चेतावनी दी। इसके बाद वह वहां से चला गया। लेकिन, कुछ देर के बाद ही वह फिर कुछ युवकों के साथ आया और घर के बाहर चक्कर काटने लगा। महिला की रिपोर्ट पर थानाधिकारी कमल कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है।