करीब दो माह बाद एक्टिव हुई डीएसटी की सूचना पर पांचू पुलिस ने अफीम की बड़ी खेती पकड़ी है। पांचू थाना क्षेत्र के धरनोक की रोही में यह खेती चल रही थी। पांचू थानाधिकारी विकास विश्नोई मय टीम ने मौके से करीब चालीस से पचास हजार अफीम के पौधे बरामद किए हैं। वहीं आरोपी देवकिशन पुत्र शंकर गोदारा को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी विकास विश्नोई से मिली जानकारी के अनुसार यहां 40-50 बीघा के खेत में आगे की तरफ गेहूं की खेती की जा रही थी, वहीं पीछे एक बीघा में अफीम के पौधे लगाए गए थे। आरोपी ने शातिर तरीके से आगे के हिस्से को गेहूं की खेती से भर दिया। जिससे अफीम के पौधे किसी कोई ना देख पाए।
जब्त पौधों का वजन सात सौ किलो है। एक अनुमान के अनुसार बड़े होने पर इन पौधों से करीब 10-15 लाख का माल निकलता।
बता दें कि यह क्षेत्र पांचू थाना क्षेत्र का बोर्डर है, इसके बाद कोलायत की सीमा चालू हो जाती है।
उल्लेखनीय है कि डीएसटी (जिला स्पेशल टीम) करीब दो माह से ठंडे बस्ते में थी। इस कार्रवाई के साथ ही डीएसटी एक्टिव हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर पांचू थानाधिकारी विकास विश्नोई ने भी पुलिस टीमें एक्टिव की है। विश्नोई ने कहा है कि थाना क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण करना उनका प्रथम लक्ष्य है। ऐसे में अगर कहीं भी किसी तरह की अवैध गतिविधि होती पाई गई तो तुरंत एक्शन होगा।