गहलोत सरकार जनता का विश्वास खो चुकी अब पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं- जिलाध्यक्ष सारस्वत
बीकानेर-भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात का हल्ला बोल कार्यक्रम आज बीकानेर में रतन बिहारी पार्क से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रहा जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के कारण सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ता बीकानेर देहात की सभी पांच विधानसभाओं से पहुंचे जिसमे खाजूवाला श्रीडूंगरगढ़ नोखा लुणकनसर श्रीकोलायत विधानसभा से भाजपा कार्यकर्ता हजारों की संख्या में गाड़ियों से रतन बिहारी पार्क पहुंचे वहां से जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व मे पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल के साथ रैली के रूप में गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते गहलोत सरकार हाय! हाय!, युवाओं को रोजगार दे न सके वह सरकार बदलनी है, किसानों की फसलो का मुआवजा दो, युवाओं को रोजगार दो, अवैध जिप्सम खनन को रोको आदि नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचें।
जिला कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देने से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा गहलोत सरकार किसानों नौजवानों से झूठे वादो के दम पर बरगला कर सत्ता में आई है कांग्रेस सरकार मात्र 2 साल में ही जनता का विश्वास खो चुकी है सत्ताधारी दल के विधायक आपस मे गुटबाजी के चलते अविश्वास से दो भागों में बंटे हुए है कांग्रेस पार्टी आमजन के प्रति अपनी जिम्मेवारी को भुलाकर एक दूसरे को नीचा दिखाने मे लगे हुए हैं राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने ही दल के विधायकों को अपने पाले में रखने की कोशिश में, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भुला दिया है। अपने घोषणा पत्र में किसानों के कर्ज माफी के वादे को भुला दिया है बिजली की बढ़ी हुई दरों से किसानों की कमर टुट चुकी है और बिजली कंपनी द्वारा अवैध वसूली परवान पर है, किसानों को अवैध वीसीआर भरकर लूटा जा रहा है। किसानों को इस समय फसल के लिए एक ओर पानी की बहुत जरूरत है लेकिन विभाग की नाकामी कारण किसान बिजली के बिल नहीं चुका पा रहे हैं उनके ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे हैं राज्य में आम आदमी का जीना मुश्किल होता जा रहा है राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे पा रही।
अब गहलोत सरकार को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं यह सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है।
पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने हल्ला बोल को संबोधित करते हुए कहा गहलोत सरकार ने किसानों को कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन अब इसको भुला दिया है राज्य में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं आमजन में भय का माहौल है राज्य में अपराध चरम सीमा पर है राज्य में महिलाओं के साथ आए दिन बलात्कार गैंगवार की घटनाएं हो रही है अनुसूचित जाति पर अत्याचार की घटनाएं में वृद्धि हुई है गहलोत सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही वो अपने मद में मस्त है जिले में किसानों की बहुत खराब है सरकार किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही है किसानों की फसलों को अंतिम नहरी पानी की जरूरत थी लेकिन नहर बंदी के कारण किसानों को पानी नहीं मिल पाया जिससे किसानों की फसल खत्म हो चुकी है सरकार को शीघ्र गिरधावरी करवा कर उचित मुआवजा देना चाहिए जिले में अवैध रूप से माफिया सक्रिय, जिले में अवैध जिप्सम की खुदाई हो रही है अवैध बजरी खनन माफिया का खेल चला रहा है।
हल्ला बोल कार्यक्रम में रामनिवास महिया देवीलाल मेघवाल बजरंग लाल सारस्वत अगर सिंह डॉ भागीरथ मुण्ड भंवरलाल ढाका हेमनाथ जाखड़ इंदर सिंह राठौड़ जगविन्द्रसिह सिद्धू राकेश कस्वा रामदेव सोनी कुंदन सिंह राठौड़ माधो सिंह भाटी अमजद खान जसराज सिवर महेंद्र सिंह हीरालाल यादव कोजुराम सारस्वत विक्र सिंह राजपुरोहित भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी राम गोदारा जसवंत दैया छगन प्रजापत सहीराम चौधरी महावीर प्रजापत श्याम सुंदर ज्याणी सरवन शर्मा देवी सिंह शेखावत पवन सिंह मोहन कस्वा श्याम सुंदर शर्मा रामनिवास सहित मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष व महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ता शामिल हुई।