राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल के हैडक्वार्टर कमिश्नर (प्रचार-प्रसार) के पद पर हरि शंकर आचार्य को नियुक्त किया गया है। आचार्य वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। आचार्य को मंडल के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं एवं श्रीगंगानगर में होने वाली गतिविधियों के प्रचार प्रसार का दायित्व दिया गया है। बुधवार को मंडल चीफ कमिश्नर डाॅ. विजय शंकर आचार्य, मंडल सचिव देवानंद पुरोहित और स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी ने आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान मंडल की गतिविधियों तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। यह नियुक्ति मंडल चीफ कमिश्नर द्वारा की गई है।