बीकानेर@ बुधवार को आई पहली रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें गांधी नगर, के के कॉलोनी, जय नारायण व्यास कॉलोनी, कुम्हारों का मोहल्ला,एक रेलवे स्टेशन व मूडसर गांव से कोरोना मरीज सामने आएं हैं। जबकि तीन सैम्पल को रिपिट किया गया है। अब इसको मिलाकर 90 के करीब आंकड़ा पहुुंच गया है।
गुरुवार को बीकानेर में एकमात्र पॉजीटिव आया है लेकिन अस्सी टेस्ट की फिर से जांच हो रही है। दरअसल, 16 पूल मे आरटीपीसीआर की फिर से होने वाली जांच की रिपोर्ट शाम तक आयेगी और पंद्रह से ज्यादा पॉजीटिव होने तय है। बाहर से आने वाले ही खतरा बीकानेर में बाहर से आने वाले यात्री सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। हर रोज आ रहे पॉजीटिव केस में बड़ी संख्या बीकानेर रेलवे स्टेशन पर होने वाली जांच की होती है। गुरुवार के पूल में भी बीस यात्रियों की जांच शामिल है। ऐसे में यहां से चार पॉजीटिव होने तय है। यह हालात तब है जब सभी यात्रियों की जांच अनिवार्य नहीं है। जांच सिर्फ बीकानेर रेलवे स्टेशन पर हो रही है जबकि इससे पहले के कई स्टेशनों पर यात्री तो उतर जाता है लेकिन कोरोना संक्रमण करके ही आगे बढ़ता है। रेल में यात्रा करना ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। मिल्ट्री स्टेशन में कोरोना बीकानेर के मिल्ट्री स्टेशन में भी फिर से कोरोना पॉजीटिव आने शुरू हो गए हैं।
बुधवार को मिल्ट्री हॉस्पीटल से दस सेम्पल आये थे और सभी की जांच फिर से की जा रही है। दरअसल, इनमें दो पूल बनाकर जांच की गई,दोनों में पॉजीटिव केस होने से अब फिर जांच हो रही है। परकोटे के भीतर व गंगाशहर में प्रकोप जिन लोगों की फिर से जांच हो रही है उनमें उस्तों का मोहल्ला, सुथारों की बड़ी गुवाड़, बैदों का चौक व मरुनायक चौक नाईयों की गली के सेम्पल भी शामिल है। इसके अलावा गंगाशहर से चौधरी कॉलोनी के, करमीसर के माताजी मंदिर के पास, करनाणी मोहल्ला, नोखा, किसमीदेसर के सेम्पल भी शामिल है। आज शाम तक इन क्षेत्रों से फिर पॉजीटिव आ सकते हैं।