पी.बी.एम. चिकित्सालय के जनाना विंग के सामने प्याऊ का उद्घाटन

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 9 मार्च। पी.बी.एम. अस्पताल के जनाना विंग के सामने मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा जन सहयोग से ठण्डे पानी की प्याऊ शुरू की गई है। इसका उद्घानटन पी.बी.एम. अधीक्षक डाॅ. परमेन्द्र सिरोही ने मंगलवार को किया। चिकित्सालय परिसर में इस प्याऊ के स्थापित होने से यहां आने वाले मरीजों व उसके परिजनों को 24 घन्टे ठण्डा पेयजल उपलब्ध होगा। प्याऊ के उद्घाटन के अवसर पर डाॅ. लवली कपिल, डाॅ. पी.डी.तंवर, समिति अध्यक्ष रमेश व्यास, हरी किशन सिंह राजपुरोहित, श्रीराम जाखड़, बबलू, प्रेम राजपुरोहित आदि लोग उपस्थित थे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*