अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देशी कट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। यह कार्रवाई खाजूवाला पुलिस ने की हैं। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर जब उसी हुलिये का युवक दिखायी दिया और पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद उसे काबूकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से अवैध देशी कट्टा मिला।
पुलिस ने अवैध हथियार के साथ वार्ड 22 निवासी तेजाराम को गिरफ्तार किया हैं। युवक के पास से पुलिस को 2 कारतूस भी मिले हैं । पुलिस आरोपी से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ कर रही हैं।