बीकानेर: बुजुर्ग सास की हत्या की आरोपी बहु को जेल भेजा

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर । नोखा के चरकड़ा की ढाणी में अपनी बुजुर्ग सास चंद्र कंवर की हत्या के मामले में नामजद संतोष कंवर को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लेने के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया। सीआई नोखा अरविन्द सिंह शेखावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संतोष कंवर बीकानेर शहर के एक प्राईवेट होस्पीटल में भर्ती थी।

शुक्रवार को होस्पीटल से उसे डिस्चार्ज करते ही हिरासत में ले लिया गया। जानकारी में रहे कि यह मामला चरकड़ा गांव में रहने वाली चंद्रकंवर की हत्या से जुड़ा है। जिसके छोटे बेटे को पचास हजार रुपए देने से नाराज होकर बड़े बेटे टीकमसिंह की विवाहिता संतोष कंवर ने अपनी 77 साल की वृद्ध सास चंद्र कंवर की मूसल मारकर नृशंस हत्या कर दी थी।



सास की मौत के बाद बारह दिन तक पुलिस ने घर के किसी परिजन से पूछताछ नहीं की। बाद में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी पुलिस को पता चल गया कि हत्या संतोष कंवर ने की है। संतोष को भी भनक लग गई कि उसकी करतूत अब सामने आने वाली है। ऐसे में उसने बीकानेर आकर नागणेचीजी मंदिर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में अपना ऑपरेशन करवा लिया। पुलिस को तब तक इसका पता नहीं लगा। जांच पूरी होने के बाद पुलिस गिरतार करने पहुंची तो पता चला कि वो अस्पताल में भर्ती मिली। पुलिस के मुताबिक संतोष कंवर के पेट का ऑपरेशन हुआ है। उसके पेट में पहले से एक गांठ थी। ऐसी हालत मेंउसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई,इसलिये पुलिस ने उसकी निगरानी के लिये महिला कांस्टेबल को तैनात कर दिया था।

शुक्रवार को होस्पीटल के चिकित्सकों ने जैसे ही संतोष कंवर को डिस्चार्ज किया पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*