श्री राम मार्केट और होटल मिलेनियम के मालिक मधुसूदन अग्रवाल के घर से सवा तीन लाख रु. चुराकर बिहार भाग रहे घरेलु नौकर विजय को लालगढ स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया । सदर थाना पुलिस ने सवा तीन लाख रुपये लेकर बिहार की ओर जाने की कौशिश कर रहे एक घरेलु नौकर विजय कुमार को लालगढ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर चोरी की संपूर्ण राशि बरामद की है। आरोपी घरेलु नौकर विजय कुमार बीकानेर के सार्दुलगंज इलाके में मधुसूदन अग्रवाल के घर पर पिछले छह-सात महीने पहले ही काम पर लगा था। अग्रवाल ने उसका पुलिस वेरिपिफकेशन नहीं करवाया था। साथ ही विजय ने जो अपना आधार कार्ड अग्रवाल को दिया वह भी सही नहीं था। ऐसे में पुलिस के लिये विजय को ढूंढने में परेशानी हो सकती थी, मगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर शनिवार को आरोपी विजय को रुपयों के साथ दबोच लिया।
आरोपी विजय कुमार बिहार के सुपौल जिला स्थित बिशनपुर के वार्ड 1 का निवासी है।
सार्दुलगंज निवासी मधुसूदन अग्रवाल ने शुक्रवार-शनिवार 20 मार्च की आधी रात के बाद को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनका घरेलु नौकर 3 लाख 25 हजार रुपये चुराकर ले गया है।
थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपी की तलाश रोडवेज व प्राइवेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर की गई थी। अनुसंधान अधिकारी एएसआई रामफूल, कांस्टेबल घनश्याम की टीम ने आरोपी विजय कुमार पुत्र झंडीलाल दास को स्टेशन पर दबोच लिया।पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया है।