पुरानी लाइन स्थित माणक चंद डागा के यहां किराए पर रहने वाले कमल बैद ने गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार उसके मकान मालिक कलकत्ता रहते हैं तथा वह दूसरे फ्लोर में उनके मकान में रहता है।
दिसंबर में वह परिवार सहित अपने ससुराल चला गया था। वापिस लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। मकान मालिक को सूचना दी गई। वे यहां आकर मुकदमा करवाने वाले थे लेकिन काम की वजह से यहां आना संभव नहीं हो पाया।
परिवादी के अनुसार ऊपर-नीचे दोनों घरों में चोरों ने सेंधमारी की है। घर से पंद्रह हजार रूपए, तीन पायल, 20 चांदी के सिक्के, सोने की बाली, नथनी व अंगूठी आदि सामान एक घर से चोरी हुए।
वहीं दूसरे घर से सोने का हाफ सेट, सोने की अंगूठी, कान की जोड़ी, चांदी का सामान, पायल, कटोरी, पूजा की थाली, चौड़ी 14, चांदी के सिक्के व सत्तर हजार रुपए नकदी गायब हैं। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि चोरी पुरानी है। मामले की जांच शुरू की गई है। चोरी ट्रेस करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मामले की जांच एएसआई उम्मेद सिंह कर रहे हैं।