देश मे बढ़ती कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब बीकानेर में भी कोरोना वायरस ने तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है । जिसमे आज शाम आई रिपोर्ट में एक साथ छः नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है जिसकी पुष्टि सीएमएचओ ने करते हुए बताया कि बीकानेर में अभी एक्टिव केस 32 है।और आज आई रिपोर्ट में छः पॉजिटिव में एक नोखा रोड़ से एक आर्मी केंट से, एक खतुरिया कॉलोनी से रिपोर्ट हुआ है वंही इनमें एक झुंझुनूं व एक हनुमानगढ़ का रोगी भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है ।