अर्पण सेवा समिति, पवनपुरी, बीकानेर एवं डॉ. लाजपतराय
मेहरा न्यूरोथेरेपी केंद्र, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क
न्यूरोथेरेपी कैंप का आयोजन 14 मार्च 2021 रविवार को गीता
मंदिर, कमला कॉलोनी बीकानेर में आयोजित किया जाएगा, अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने बताया मुख्य अतिथि श्रीमान राजेंद्र प्रसाद उप महापौर नगर निगम बीकानेर एवं वरिष्ठ अतिथि श्रीमान हर भगवान जी अनेजा गीता मंदिर अध्यक्ष होंगे। सचिव कमल कसेरा ने बताया की कैम्प में वरिष्ठ न्यूरोथेरेपीस्ट श्री नकुल सिंह राठौड़ व उनकी टीम घुटनों तथा जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, शुगर, बीपी आदि रोगों का उपचार करेंगे, महिला संबंधी रोगों का उपचार डॉ निधि गौड करेंगी।