बीकानरे, 25 मार्च। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बिटिया गौरव रथ यात्रा गुरूवार को नापासर पंचायत घर पहुंची।
बीकानेर प्रधान लालचंद आसोपा, नापासर सरपंच सरला देवी तावणिया, उप सरपंच मंजू देवी सुथार द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत भवन में बाल लिंगानुपात के मुद्दे पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि प्रधान लालचंद आसोपा व मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार चैधरी थे। डाॅ मंजू नांगल ने महिलाओं के संबंधी कानूनों की जानकारी दी। महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी ने बालिकाओं को आगे बढ़ने की बात कही। इस अवसर पर पूजा व आदित्य बालिका द्वारा सरस्वती वंदना की गई। स्कूल की बालिकाएं निमिता एवं उनकी सहपाठियों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर जिला कलक्टर द्वारा बालिका जन्म उत्सव पर प्रेषित बधाई संदेश वितरित किये। कोरोना के समय पर विशेष सेवाएं देने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिनों को राज्य सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।