माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) के शेखर पेड़ीवाल बने सचिव, कपिल लढ़ा कोषाध्यक्ष

0
बीकानेर बुलेटिन






माहेश्वरी युवा संगठन (शहर), बीकानेर के अध्यक्ष विमल चांडक ने बताया कि स्थानीय महेश भवन में युवा संगठन के आगामी सत्र की कार्यकारिणी घोषित करने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ भगवान महेश के श्री चरणों मे पुष्प अर्पित कर महेश वंदना से किया गया । कार्यकारिणी गठन करते हुवे शेखर पेड़ीवाल को सचिव, कपिल लढ़ा को कोषाध्यक्ष, रोहित बिन्नानी व पंकज बाहेती को उपाध्यक्ष, रोहित पच्चिसिया को सह-सचिव, रौनक राठी व अनिल पेड़ीवाल को संगठन मंत्री, पिंटू राठी व अंकित चांडक को खेल मंत्री, गौरव मूंधड़ा को प्रचार-प्रसार मंत्री व अन्य 10 मुख्य पदों सहित 20 कार्यकारिणी सदस्यो को विविध पदों पर जिम्मेदारियां दी गई । 
प्रदेश मंत्री किशन लोहिया ने युवा संगठन के राष्ट्रीय प्रकल्पों की जानकारी देते हुवे युवा साथियो को समाज सेवा हेतु प्रेरित किया व संगठन की नीतियों से अवगत करवाया । इस अवसर पर शहर सभा के सचिव रघुवीर झवर ने युवा संगठन के साथ मिलकर सामाजिक कार्य करने की इच्छा व्यक्त करते हुवे युवा टीम को बधाइयाँ प्रेषित की । निवर्तमान अध्यक्ष रितेश राज करनानी ने पिछले सत्र का प्रतिवेदन देते हुवे आगामी कार्यकारणी को बधाई दी ।


नवनियुक्त अध्यक्ष विमल चांडक ने आने वाले समय मे किये जाने वाले प्रकल्पों पर चर्चा करते हुवे सदन को आश्वस्त किया कि युवा संगठन की सम्पूर्ण टीम आने वाले समय मे समाज सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी । इस अवसर पर सुनील सारडा, शुभम राठी, प्रवीण डागा, कैलाश तापड़िया, कमल राठी व अन्य युवा संगठन के साथी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*