गजनेर रोड पर स्थित रंगाज़फिजि़कल इंस्टिट्यूट में जूनियर भरोतोलन प्रतियोगिता (लड़के और लड़कियां ) संपन्न हुई । जिला भरोतोलन संगम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता रहे खिलाडी आगामी 5 से 7 मार्च को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं भाग लेंगे , आयोजन सचिव रामविनोद शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के करीब 300 जूनियर व सब जूनियर खिलाड़ी भाग लेंगे।
आज संम्पन्न प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाडियों को ट्रैक शूट वितरित किये गए वही भरतपुर मैं आयोजित सीनियर भरोतोलन प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले और नया रिकॉर्ड बनाने वाले राखी पुरोहित और कपिल सिंह राठौर का सम्मान किया गया राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक जीतने वाले रंगाज़फिजि़कल के बॉडीबिल्डर राजकुमार व किशोर कल्ला का भी सम्मान किया गया समारोह में मुख्य अतिथि एन आईं एस प्रशिक्षक मंगल चन्द रंगा व वरिष्ठ भरोतोलक विराट यादव थे । प्रतियोगिता की जानकारी ज्योतिप्रकाश रंगा ने दी पुरष्कार वितरण समारोह में संगम के अध्यक्ष बजरंग सुथार सचिव नवरतन रंगा , शिवरतन रंगा , शकील एहमद व मानक व्यास: सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे ।