बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ घर में घुसकर जबरदस्ती करने को लेकर मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना नोखा में रामदेवरा रोड स्थित पीडि़ता के घर की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि नोखा निवासी सांवरा राम पुत्र मूलाराम व बीकानेर निवासी श्यामाराम पुत्री को घर में अकेली देखकर जबरन घुसकर गए। वह उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसकी सलवार में हाथ डाल दिया जिससे चिल्लाने पर उसके पिता आये तब दोनों वहां से भाग निकले। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल जेठाराम कर रहे है।