बीकानेर: सामाजिक सरोकार में अग्रणी रोटरी क्लब, प्याऊ का उद्घाटन,पीबीएम में व्हीलचेयर भेंट

1 minute read
0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सामाजिक सरोकार में अग्रणी रोटरी क्लब की ओर से विगत  दिनों में अनेक कल्याण कार्य किये। इस दौरान बीकानेर पधारे प्रान्तपाल रोटे हरीश गौड़ ने जेएनवीसी थाने में नवनिर्मित प्याऊ का उद्घाटन,पीबीएम में चार व्हीलचेयर भेंट करने के साथ साथ पीबीएम में ही कोविड वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये एक सेल्फी स्टेण्ड भी भेंट किया। 



इस दौरान सीओ सदर पवन भदौरिया,राजेश चूरा,अध्यक्ष विनोद दम्माणी,सचिव सुनील सारड़ा,कोषाध्यक्ष मुकेश कुलरिया,मनीष तापडिय़ा,किशन मून्दड़ा,अनिल माहेश्वरी,सुनील गुप्ता सहित रोटरी से जुड़े अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। बाद में क्लब परिसर में एक असेम्बली आयोजित की गई। इस मौके पर गौड़ ने कोविड काल में क्लब की ओर से किये गये कार्यों की प्रशंसा की। गौड़ ने कहा कि रोटरी के कार्य को बोलने की जरूरत नहीं पड़ता, बल्कि रोटरी के कार्य नजर आते है। रोटरी का गठन ही समाज के जरूरतमंदो की सेवा के लिए हुआ। कई परियोजना चलाकर रोटरी पूरे देश में स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। बाद में शशि मोहन मून्दड़ा,अरूण प्रकाश गुप्ता ने गौड़ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान चार नये पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गयी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*