मेडिकल कॉलेज प्रिंशिपल ने भामाशाह मूंधड़ा का मेडिसिन विंग बनाने हेतु जताया आभार

0
बीकानेर बुलेटिन




सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से पीबीएम अस्पताल परिसर में प्रस्तावित  चार सौ बैड की मेडिकल विंग निर्माण स्थल पर एसपी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा शैतान सिंह राठौड़,  ट्रस्ट के ट्रस्टी केएल मूंधड़ा, डीके मूंधड़ा , बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, हनुमान झवर, ओमप्रकाश करनाणी, दम्मालाल झवर, विनोद जोशी, डॉ जितेन्द्र आचार्य आदि ने निरीक्षण किया । ट्रस्टियों ने मौके पर जल आपूर्ति, अस्थायी विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था करने का निवेदन प्रिंसिपल शैतान सिंह से किया ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके । मुख्य ट्रस्टी केएल मूंधड़ा व डीके मूंधड़ा ने प्रस्तावित निर्माण शीघ्रताशीघ्र पूरा कर आम जनता के उपयोग के लिए सुपूर्द करने का आश्वासन दिया । मुख्य ट्रस्टी केएल मूंधड़ा ने निर्माण कार्य की मोनेटरिग व प्रशासन से समन्वय के लिए डीपी पचीसिया व हनुमान झवर को ट्रस्ट का अधिकृत प्रतिनिधि मनोनीत किया । अन्त में प्रधानाचार्य डा राठोड़, डॉ जितेन्द्र आचार्य आदि ने भामाशाह केएल मूंधड़ा व डीके मूंधड़ा का अभिनन्दन किया ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*