बीकानेरी होली की मस्ती से भरपूर ’’फागणियां फुटबॉल’’ मैच 25 मार्च को आयोजित किया जाऐगा

0
बीकानेर बुलेटिन





’’फागणियां फुटबॉल’’ मैच 25 मार्च 2021 को धरणीधर मैदान में




 आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि फागणियां फुटबाल आयोजन समिति की मीटिंग आज अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें फागणियां फुटबॉल मैच 25 मार्च 2021 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपालकृष्ण हर्ष, अशोक आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, आनन्द जोशी, अनिल आचार्य कैलाश आचार्य, किशन छंगाणी, इन्दू जोशी, बृजरतन पुरोहित आदि उपस्थित रहे।



 आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि 25 मार्च 2021 को दोपहर 4.30 बजे धरणीधर खेल मैदान में ’’फागणियां फुटबॉल’’ मैच का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विचित्र वेशभूषा पहन कर स्वांग बने महिलाओं तथा पुरूषों की टीमों के बीच में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*