बीकानेर- वैश्विक महामारी कोरोना की शुरुआत में एक तरफ जहां लोगों को घरों में बन्द कर दिया गया था, दुनिया मानो थम सी गयी थी, यह वो दौर था जब दुनिया के तमाम रक्तकोषों को खून की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा था! ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के अध्यक्ष समीर अहमद ने बताया कि मार्च 2020 में वजूद में आई "फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी, बीकानेर ®"
जिसके मेम्बर्स व रक्तदाताओं ने खुद की परवाह न करते हुए घरों से बाहर निकलकर शुरू की जरूरतमंद इंसानों और इंसानियत के लिए रक्तदान व राशन किट वितरण सेवा!
संस्था के मेहनतकश मेम्बरों और रक्तदाताओं की हिम्मत से आज करीब एक साल बाद भी रक्तदान का सिलसिला 374 रक्तदान, 26 SDP एवं 22 कोरोना बीमारी से ग्रस्त गम्भीर मरीजों को प्लाज्मा दान के साथ यह सिलसिला बदस्तूर जारी है!
आज 23 मार्च 2021 को एक बार फिर फिक्र ए मिल्लत के तत्वावधान में सर्वसमाज द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्वर्णकार भवन, रानी बाजार गुरुद्वारे के सामने, बीकानेर में सुबह 09:00 से शाम 05:00 बजे तक रखा गया है जिसमे आमजन से अपील है कि इंसानियत के लिए अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान कर मरीजों को एक नए जीवन की सौगात दी जाए।
फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के उपाध्यक्ष अब्दुल कदीर गौरी ने जानकारी देते हुए बताया इस शिविर में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला,उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धी कुमारी, खाजूवाला विधायक, गोविंद राम मेघवाल, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, श्री डूंगरगढ विधायक गिरधारी लाल महिया, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, बीकानेर जिले के समस्त विधायक, बीकानेर जिले की प्रथम नागरिक नगरनिगम महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित कलक्टर नमित मेहता,बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा, नगरनिगम आयुक्त ए एच गौरी, जोधपुर जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी,एसीपी नूर मोहम्मद राठौड़ जोधपुर पुलिस,प्रदेश स्तरीय समाज सेवी अनारदीन हाजी छोटू खान गोटन, समाजसेवी जावेद गौरी नागौर, सदाकत सुलेमानी उपसभापति नागौर, नोखा नगरपालिका चेयरमैन नारायण झंवर, देशनोक नगरपालिका चेयरमैन ओमप्रकाश मुंदड़ा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, राजकंवर पत्नी स्वर्गीय आनंदपाल सिंह, सांवराद,नागौर के अलावा प्रदेश के कई प्रशासनिक अधिकारी,समाजसेवी, जनप्रतिनिधि छात्र नेता, एवं बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी राजकीय पीबीएम अस्पताल,व अन्य निजी अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सक शिरकत करेंगे एवं रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करेंगे ।