कोरोना अपडेट:कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली गिरावट, नये केस 40 हजार पार

0
बीकानेर बुलेटिन




देश में कोरोना वायरस के नए मामलों मंगलवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, नए अभी भी 40000 के पार हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 40,715 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस महामारी से एक दिन 199 लोगों की जान गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 29,785 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए। 40 हजार से अधिक नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,16,86,796 पहुंच गया है। वहीं,1,11,81,253  लोग इससे ठीक हुए हैं। पिछले दिनों नए मामलों में तेजी से उछाल के बाद एक्टिव केसों की संख्या 3,45,377 पहुंच गई है। इस महामारी से अभी तक देशभर में 1,60,166 लोगों की मौत हुई है।


बता दें कि सोमवार को पिछले 24 घंटों में भारत में 46,951 नए कोविड-19 मामले सामने आए थे जो कि इस साल का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा रहा था। वहीं, 21,180 लोग ठीक हुए थे जबकि 212 मौतें दर्ज हुई थी। सोमवार के आंकड़े की तुलना मंगलवार के आंकड़े से करे तो नए केस में मामूली राहत मिली है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए, केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन के 12 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है। 10.2 करोड़ खुराकों में से, 1 करोड़ खुराक कोविशिल्ड के होंगे जो SII द्वारा निर्मित किए जाएंगे। बाकी भारत बायोटेक द्वारा कोवैक्सिन के होंगे।


सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से

देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं। राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 30,535 और शनिवार को 27,126 नए मामले सामने आए थे। 18 मार्च को राज्य में महामारी के 25,833 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले सितंबर में सर्वाधिक दैनिक मामलों की संख्या 24,896 थी। हालांकि, एक दिन पहले सोमवार को दैनिक मामलों में कुछ कमी के साथ 24,645 नए मामले सामने आए थे। राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,04,327 हो गई।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*