बीकानेर में मार्च की शुरुआत राहत भरी हुई है। एक मार्च यानी सोमवार को बीकानेर में कोई भी कोरोना पॉजीटिव नहीं पाया गया। दरअसल, रविवार काे करीब 200 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही।
वहीं खत्म हो चुके फरवरी में 19 रोगी दर्ज किए गए, जो पिछले 10 महीने में सबसे कम रहे। उधर, बीकानेर में 60 साल से अधिक उम्र बुजुर्ग और 45 साल के बीमार लोगों को टीका लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
रविवार के कारण पीबीएम अस्पताल के वार्ड और कोविड ओपीडी में बहुत कम लोगों ने अपनी जांच करवाई। दोनों जगह मिलाकर महज 80 लोगों ने ही रविवार को जांच करवाई। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव रही।