पीएम मोदी ने कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन का डोज लगवाया,आज से देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी

0
बीकानेर बुलेटिन



आज से देश में कोरोना के खिलाफ जंग का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. आज से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन देने के बाद अब आम लोगों की बारी है. देश के अलग-अलग राज्यों में तैयारी पूरी कर ली गई है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. पीएम मोदी सुबह करीब 6 बजे एम्स पहुंचे और वहां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ''कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है. जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं. साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं.''

 

कोरोना वायरस टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार के अस्पतालों में वैक्सीन की डोज मुफ्त में दी जाएगी. निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत 250 रुपए तय कर दी गई है. सरकार ने 20 गंभीर बीमारियों की लिस्ट तैयार की है, जिससे पीड़ित शख्स को कोरोना की वैक्सीन दी जा सकती है. दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक और डिस्पेंसरी में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*