रेल यात्री हेल्प कमेटी की मांग पर बीकानेर में 7 मार्च से होगा प्लेटफॉर्म टिकट का वितरण

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। कोविड-19 महामारी के चलते रेलवे के बीकानेर मंडल पर बंद किए गए प्लेटफॉर्म टिकट वितरण को यात्रियों की सुविधार्थ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए 7 मार्च 2021 से पुन: शुरु किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रेल यात्री हेल्प कमेटी द्वारा पिछले काफी समय से रेलवे यह मांग की जा रही थी कि प्लेटफॉर्म टिकट शुरु की जाए। कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि उन्हें पता चला है कि कोविड.19 के वर्तमान प्रकोप को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर आमजन की आवाजाही को कम रखने के उद्देश्य से बीकानेर, लालगढ, श्रीगंगानगर, सूरतगढ, हनुमानगढ़, हिसार, भिवानी व सिरसा स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य अस्थााई रूप से बढाकर 30/- रुपये किया गया है व अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य पूर्व की भांति यथावत रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*