बीकानेर: पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 7 वीं बरसीं पर लाखूसर में सामुहिक श्रध्दांजलि सभा आयोजित

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।बीकानेर के नजदीकी गांव बदरासर के ठाकुर जी मंदिर के सिद्ध् पीठ पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 7 वीं बरसीं पर उनकी जन्म भूमि गांव लाखूसर में सामुहिक श्रध्दांजलि सभा, सर्व समाज सामाजिक सम्मेलन और विशाल भजन संध्या व भंवर महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया कार्यक्रम आयोजक जैना महाराज उपाध्याय लाखूसर ने बताया कि इस आयोजन में सर्व समाज सामाजिक सम्मेलन व राजनीतिक प्रतिनिधियों व कई विधायकों और सांसदों के साथ साथ गांव-गांव शहर शहर से समाजजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।




युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की बरसीं के आयोजन में मुख्य जसपुर के वर्तमान राजा व राज्य सभा सांसद रणविजय सिंह जुदेव, उनकी महारानी अमृता सिंह उनके युवराज, खाजूवाला पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,जितेन्द्र सिंह राजवी, हिन्दू नेता दूर्गा सिंह शेखावत उधोगपति राजाराम, रामरतन धारणियां नोखा के पूर्व चैयरमैन सीताराम पंचारिया, बदरासर सरपंच सुरजाराम नाई,नोखा प्रधान आत्माराम तर्ड,नोखा भाजपा नेता सुरजमल उपाध्याय उधोगपति हरिगोपाल उपाध्याय, नोखा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मोहनलाल पंचारिया, भाजपा नेता विजय उपाध्याय, विप्र सेना प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा़ के साथ राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे इस दौरान भजन संध्या में मुख्य कलाकार भीखाराम जाजडा़ एण्ड पार्टी,सम्पत उपाध्याय एण्ड पार्टी,अनिल नागौरी एण्ड पार्टी,नवदीप बीकानेरी एण्ड पार्टी व सिंगर महावीर जाजडा़, सुर्या बीकानेरी, बाल कलाकार हरि आदि ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी।




 इस दौरान पुजारी भंवर महाराज की बरसीं को लेकर मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया सातवीं बरसीं पर सामुहिक श्रध्दांजलि सभा में मुख्य अतिथि जसपुर के राजा व सांसद रणवीरसिंह जुदेव ने स्व भंवर महाराज (ठाकुरजी) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दांजलि दी कार्यक्रम में भंवर महाराज के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया बाद में अन्य अतिथियों के साथ श्रध्दालुओं ने पुष्पों से श्रध्दांजलि दी श्री बालाजी जिला नागौर के लेखक राजेन्द्र जोशी (फौजी) द्वारा भंवर महाराज ठाकुर के जीवन पर आधारित एक पुस्तक लिखी जिसका भी अथितियों नज विमोचन किया 




इस अवसर पर सांसद व जसपुर राजा रणविजय सिंह जुदेव ने कहा इस संसार का नियम है जो आता है वो जाता है परन्तु जो लोगों का मार्गदर्शक कर नेक कार्य करके जाएं दुनिया उसे याद करती है, भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा जीवन में आए तो कुछ ऐसा करके जाना चाहिए जिससे आने वाली पीढियां आपको याद करें जैसे आज भंवर महाराज को याद किया जा रहा है इस दौरान मौजूद अतिथियों ने शब्दों से तथा पुष्पों से श्रध्दांजलि अर्पित कि कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर भंवर महाराज को श्रध्दांजलि दी कार्यक्रम का मंच संचालन राजा सांखी व सह संचालन महादेव उपाध्याय ने किया कार्यक्रम समापन पर स्वर्गीय भंवर महाराज (ठाकुरजी) के पुत्र श्यामलाल, जयकिशन जैना महाराज,आशाराम,हरिराम, छगनलाल,ने पधारें हुए सभी महानुभावों का आभार प्रकट कर स्व भंवर महाराज के बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही ।

इस दौरान गौतम नारायण सेना (108), गौतम सेवा ट्रस्ट, अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा बीकानेर, अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा, विप्र फाउंडेशन नोखा विप्र सेना, श्री नारायण गुरु सेवा संस्थान नोखा के अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*