बीकानेर। जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों में बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की 70 मोटरसाइकिलें बरामद की है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया ने बताया कि यह आंकड़ा 150 तक जा सकता है। जिला पुलिस अधीक्षक की टीम ने बाइक चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए अलग अलग थानों से चोरी हुई मोटरसाईकिलों को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों को पकडऩे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। इस विशेष टीम ने बीकानेर शहर व आसपास के गांवों में मोटरसाइकिले चोरी के आदतन अपराधियों व उनसे जुड़े संदिग्ध लोगों व उनके ठिकानों से सूचना जुटाई तथा बीकानेर शहर के आदतन अपराधियों के बारे में संूचना प्राप्त कर डाटा तैयार किया गया। तकनीकी विश्लेषण कर मुल्जिमान मुखराम उर्फ मुखिया, राजकुमार उर्फ राजिया, राहुल जोशी व देव चांवरिया को चिन्हित कर दस्तयाब किया व गहनता से पूछताछ की गई। जिसमें मुल्जिमों ने बीकानेर शहर में अलग-अलग जगहों पर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।
किस आरोपी से कितनी बाइक हुई बरामद
आरोपी लूणकरणसर निवासी राहुल जोशी पुत्र नरेन्द्र कुमार से चोरी की 15 मोटरसाइकिले गांव आडसर में एक बाड़े में बरामद की गई। वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी आरोपी राजकुमार उर्फ राजु पुत्र जैसाराम से चोरी की 19 मोटरसाइकिलें बरामद की। बांद्रा बास निवासी आरोपी देव चांवरिया पुत्र शंकरलाल से चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद की तथा नौरंगदेसर व हाल तिलकनगर निवासी आरोपी मुखराम उर्फ मुखिया पुत्र धानाराम से चोरी की 20 मोटरसाइकिलें बरामद की।
आरोपियों को आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी मुखराम उर्फ मुखिया के विरुद्ध विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में कुल 32 मुकदमें दर्ज है। आरोपी राजकुमार उर्फ राजिया के विरुद्ध विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं के कुल 40 मुकदमें है। देव चांवरिया के विरुद्ध पुलिस थाना कोटगेट में एक मुकदमा दर्ज है वहीं मुल्जिम राहुल जोशी के विरुद्ध विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में कुल दो मुकदमें दर्ज है।
आरोपियों को पकडऩे व बाइक बरादमी में इस टीम का रहा योगदान
जिला पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम में एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल कानदान सांदु, अब्दुल सतार, महावीर सिंह, दीपक यादव साईबर सेल, ओमप्रकाश, कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह, वासुदेव, योगेन्द्र, दलीप सिंह, पुनमचंद शामिल थे। जिनकी सहायता हैड कांस्टेबल साहबराम, लक्ष्मण नेहरा, श्रवणराम, गोपालराम व पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह, अमृलाल, पुरुषोतम, कांस्टेबल वेदप्रकाश व विनोद का रहा।
चोरी कर कम दामों में बेचते थे बाइक
पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारों चोर शातिर किस्म के चोर है। जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। प्रथमदृष्या चोरों ने बीकानेर के आसपास एवं ग्रामीण क्षेत्र में कम दाम में बेचना स्वीकार किया है जिनका पता लगाया जाकर कार्रवाई की जा रही है।