बीकानेर: 31 मार्च तक स्कूल नहीं आ पाएंगे इन कक्षा के स्टूडेंट्स

0
बीकानेर बुलेटिन



जयपुर@ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोविड- महामारी समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। 

इसके तहत राज्य में आंगनबाड़ी के साथ कक्षा 1 से 5 वी तक के स्टूडेंट्स की कक्षाएं 31 मार्च तक नहीं लगेगी।

केरल और महाराष्ट्र से राजस्थान आने वाले लोगों की तरह अब पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात से प्रदेश में आने वालों के लिए भी 72 घण्टे पूर्व कोरोना वायरस के आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। पड़ोसी राज्यों में कोविड-19 का संक्रमण फिर से बढ़ने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई कोविड-19 महामारी की स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने बैठक में कहा है कि इस

महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने आवश्यक हैं। प्रदेशवासियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बार-बार सुझाए गए मास्क पहनने, उचित दूरी बनाने और बार बार हाथ धोने जैसे हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना पूरी सजगता के साथ करनी चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*