देशनोक(बीकानेर) शुक्रवार शाम को भूरा गेस्ट हाउस में देशनोक व्यापार मंडल की बैठक निवृतमान अध्यक्ष रामेश्वर सुथार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में नए अध्यक्ष के चयन को लेकर मंथन हुआ।लम्बी जद्दोजहद के बाद करणी दान चौहान को अध्यक्ष पद के चुना गया।इस बैठक में रामकिसन मूंधड़ा,घनश्याम कोठारी,प्रभु सिंह चौहान,नारायण कुम्हार,संतोष दान, मुकेश सोनी,गिरधारी लाल सैन, पंकज जाजड़ा ,प्रदीप शर्मा,दिलीप चौहान,दीप चंद भार्गव,धन्नाराम मौर्य,नरेश चौहान,भंवरलाल मौर्य,बालाराम मौर्य ,नारायण शर्मा सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
बीकानेर: करणी दान चौहान बने देशनोक व्यापार मंडल अध्यक्ष
March 05, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags