वाणिज्य कर विभाग की एमनेस्टी स्कीम 2021 का अधिकाधिक उठाएं लाभ : हरिसिंह चारण

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, कुन्दनमल बोहरा एवं दिलीप रंगा ने वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन हरिसिंह चारण का बीकानेर पदस्थापन पर स्वागत कर जीसटी के सम्बंध में आ रही समस्याओं पर चर्चा की | अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन हरिसिंह चारण, उपायुक्त देव कुमार अरोड़ा, सहायक आयुक्त सुनील रिणवा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट 2021 में एमनेस्टी स्कीम 2021 की बहुप्रतीक्षित घोषणा की है ताकि व्यवहारी फर्मों के विरुद्ध बकाया मांग को समाप्त किया जा सके | 


व्यपारियों को इस स्कीम के तहत युक्तियुक्त जानकारी देने एवं इस स्कीम से सम्बंधित नियमों से अवगत करवाने हेतु दिनांक 23 मार्च 2021 को शाम 5 बजे बीकानेर जिला उद्योग संघ औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार के कोंफ्रेंस हॉल में व्यवहारियों, औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों से संवाद हेतु सेमीनार एवं परिचर्चा का आयोजन रखा गया है | इस पर उपस्थित औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों ने अपने स्तर पर सम्बंधित सभी उद्यमी व व्यापारियों को सूचना उपलब्ध करवाकर संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया |


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*