आधार कार्ड बनाने के लिए जिले में 22 से 24 मार्च तक आयोजित होंगे 14 विशेष शिविर

0
बीकानेर बुलेटिन




‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना में अनिवार्य आधार सीडिंग के तहत आयोजित होंगे शिविर

बीकानेर, 19 मार्च। ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के तहत जिले में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के उद्देश्य से 14 स्थानों पर आधार शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर 22 से 24 मार्च तक आयोजित होंगे।

जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित राशन कार्डों के सभी सदस्यों के आधार नंबर सीड किए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड नहीं बने होने के कारण कई स्थानों पर आधार सीडिंग नहीं हो पा रही है। ऐसे में भविष्य में इन परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित करने में बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए आधार सीडिंग का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च से 24 मार्च तक जिले के विभिन्न उपखंडों में शिविर आयोजित कर आधार कार्ड बनाने का काम किया जाएगा।
सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इन आधार शिविरों में साय 6 बजे तक आधार नामांकन कार्य किया जाएगा । सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कोलायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र बागड़सर, झझु एवं जागणवाला, नोखा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र झाड़ेली, सोआ, रोड़ा तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र कुचोर आथुनी में शिविर आयोजित होगा।


इसी प्रकार पांचू में सारुंडा तथा नाथूसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में शिविर आयोजित किए जाएंगे। लूणकरणसर ब्लॉक में भारत निर्माण राजीव गांधी गारबदेसर तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र अजीतमाना में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि खाजूवाला में दंतौर तथा छत्तरगढ़ स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में शिविर आयोजित किये जाए।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*