रेल यात्रियों की सुविधार्थ 1 अप्रेल से चलेगी सियालदाह-बीकानेर दुरंतो स्पेशल रेलसेवा

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधार्थ गाड़ी संख्या 02287-02288 सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह दुरंतो स्पेशल रेल सेवा का संचालन 1 अप्रेल से आगामी आदेशों तक सप्ताह में चार दिन चलेगी। उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले बीते दिनों उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के बीकानेर दौरे पर रेलयात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने इस ट्रेन को चलाने के लिए मांग की थी। न केवल रेलवे जीएम बल्कि अग्रवाल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से भी यह डिमांड की थी। 



उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन से पहले ही यह ट्रेन 24 फरवरी 2020 को बीकानेर से शुरु की गयी थी लेकिन अनलॉक के बाद अब शुरु की जा रही है। अग्रवाल के अनुसार बीकानेर से गाड़ी संख्या 02288 दुरंतो स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रेल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को दोपहर 12:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर सवा एक बजे सियालदाह पहुंचेगी, वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02287 एक अप्रेल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार को सियालदाह से शाम पांच बजे रवाना होकर अगले दिन सांय 6 बजकर 25 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी। अग्रवाल ने इस ट्रेन के शुरु करवाने के आदेश पर रेल मंत्रालय का आभार जताया है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*