कोरोना अपडेट:बीकानेर में फिर अपने रंग में आने लगा कोरोना, आज आये संक्रमित इन क्षेत्रों से

1 minute read
0
बीकानेर बुलेटिन





जिले में कोरोना का डर जिलेवासियों को फिर से सताने लगा है। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में से लगातार संक्रमित सामने रहे है। आज कुल 14 नये संक्रमित रिपोर्ट हुए है। इसमें एक गोपेश्वर बस्ती,एक रानीबाजार,दो जेएनवीसी,दो गंगाशहर,दो देशनोक,तीन श्रीडूंगरगढ़, दो नोखा तथा एक गजनेर का मरीज शामिल है। यहां शुक्रवार सुबह गांव रिड़ी में 2 संक्रमित सामने आने के बाद शाम की रिपोर्ट में 3 ओर संक्रमित सामने आए हैं। अभी अभी जारी रिपोर्ट में कस्बे में 40 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय युवक संक्रमित सामने आए हैं वही गांव कल्याणसर नया में 40 वर्षीय पुरूष संक्रमित सामने आया है। ये तीनो ही बाहर से आये हैं और इन तीनो की जांच बीकानेर रेलवे स्टेशन पर की गई थी। चिकित्सा विभाग इन सभी को होम क्वारीटिन कर रहा है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*