चीनी सेना द्वारा पूर्वी लद्दाख और पन्गोंग झील के आसपास नियंत्रण रेखा के पास से अपनी सेना, टैंक और गोल बारूद को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने पर शहर भाजपा कार्यकर्ताओ ने गुरुवार शाम जस्सूसर गेट क्षेत्र में पटाखे छोड़े और जश्न मनाया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना जिन्दाबाद के नारे लगाए और पटाखे छोड़ कर अपनी खुशी का इज़हार किया।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि अप्रैल 2020 से पूर्वी लद्दाख़ सीमा क्षेत्र और नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सीमा गत 9 माह से आमने सामने थी। इससे पूर्व गलवान घाटी में भी दोनों सेनाओं में मुठभेड़ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दबंग विदेश नीति, चीन की निरंतर घेराबंदी, कूटनीतिक दबाव और निरंतर बातचीत के कारण यह संभव हो सका। इस 9 माह के सैनिक डिप्लॉयमेंट में भारतीय सेना ने अपना दबदबा बनाए रखा।
इस अवसर पर भाजपा नेता गोकुल जोशी, विजय उपाध्याय,मुकेश ओझा,चौरूलाल सुथार, चंद्रमोहन जोशी, लक्ष्मण महाराज सहित आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।