भारतमाला प्रोजेक्ट में आने वाली भूमि का अधिग्रहण आवश्यक रूप से हो
बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट में जिन काश्तकारों की भूमि सड़क निर्माण में आ रही है उन्हें समझाइश करते हुए भूमि प्रोजेक्ट के लिए उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि काश्तकारों से बातचीत करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि भूमि की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जा रही है और इस राष्ट्रीय महत्व के प्रोजेक्ट में जिनकी भी भूमि आई है उन सभी की भूमि का अधिग्रहण आवश्यक रूप से होगा। मेहता ने कहा कि जमीन का नामांतरण काश्तकार की जगह अब उस भूमि का राजस्व रिकॉर्ड में इंद्राज कंपनी के नाम से सभी उपखंड अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में आवश्यक रूप से कर देवें।
मेहता ने सम्बंधित क्षेत्रों के उपखंड अधिकारियों को कहा कि प्रोजेक्ट के लिए शेष रहीं भूमि की अवाप्ति के लिए किसानों को समझाइश कर, जमीन का अधिग्रहण करें, जिससे परियोजना का कार्य की क्रियान्वित शीघ्र की जा सके। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को मुआवजा राशि का वितरण हो चुका है, अवाप्त भूमि का नामान्तरण भारत सरकार के पक्ष में करवाया जाए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी बीकानेर, लूणकनसर व नोखा से भूमि अवाप्ति और मुआवजा राशि के वितरण के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए भूमि अवाप्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान आगामी 7 दिनों मे कर लिया जाए। अगर कोई काश्तकार मुआवजा राशि नहीं लेता है तो राशि न्यायालय में जमा करवाए और भूमि को अधिग्रहित करे।