‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिवबाड़ी द्वारा बुधवार को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई। कक्षा 6 से 8 के वर्ग में लक्ष्मी रैगर प्रथम, कविता द्वितीय और कुसुम तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 9 से 12 तक के वर्ग में सुमन रैगर ने प्रथम, बबली दास गुप्ता ने द्वितीय और निशा धवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका लीलाधर जनागल, पूनम शर्मा, अमरदीप गोदारा और प्रीति भार्गव ने निभाई।
'स्वच्छ बीकाणा', 'स्वस्थ बीकाणा' अभियान, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
February 17, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags