बीकानेर अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



पुलिस थाना नयाशहर अवैध शराब बेचते अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना नयाशहर की कारवाई। मुल्जिमों के कब्जा से 141 देशी शराब के पव्वे बरामद। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान के तहत कारवाई। श्रीमान् जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्रीमती प्रीति चन्द्रा आईपीएस के द्वारा बीकानेर शहर में अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ चलाये जा गये विशेष अभियान के अन्तर्गत अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री शेलेन्द्रसिह इन्दोलिया आईपीएस व वृताधिकारी वृत नगर सुभाष शर्मा आरपीएस के निकट सूपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचते हुए-

1. सतीश नाथ पुत्र गोपाल नाथ निवासी नत्थुसर बास भानी बाड़ी के पास बीकानेर ,

2 मुरली स्वामी पुत्र अमरदास स्वामी जाति स्वामी उम्र 26 साल निवासी विश्वकर्मा गेट, काली माता मन्दिर के पास सुथारों का मोहल्ला बीकानेर पुलिस थाना नयाशहर,

3. फारूख पुत्र गुलाब नबी निवासी प्रताप बस्ती पुलिस थाना नयाशहर को गिरफ्तार किया।

प्रथम प्रकरण में ओमप्रकाष सजनि, रघुवीर सिह कानि 1170 ने कार्यवाही करते हुए विवेक बाल स्कुल के पास भाटो का बास में मुल्जिम सतीश नाथ पुत्र गोपाल नाथ निवासी नत्थुसर बास भानी जी बाड़ी के पास बीकानेर को गिरफ्तार कर कब्जा से कुल 48 पव्वे देशी शराब बरामद कर थाना नयाशहर पर आबकारी अधि. में मुकदमा दर्ज किया गया। 

द्वितीय प्रकरण में सुरेन्द्र कुमार उनि. मय नरेश सिंह हैड कानि. 248, विनोद कुमार कानि . 434 मय सरकारी चालक अमर सिंह कानि. 1408 के द्वारा कार्यवाही करते हुए पूगल रोड पुलिया के नीचे मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर से मुल्जिम मुरली स्वामी पुत्र अमरदास स्वामी जाति स्वामी उम्र 26 साल निवासी विश्वकर्मा गैट, काली माता मन्दिर के पास सुथारों का मोहल्ला कानेर पुलिस थाना नयाशहर गिरफ्तार कर कब्जा से कुल 45 पव्वे देशी शराब बरामद कर थाना नयाशहर पर आबकारी अधि . में मुकदमा दर्ज किया गया । 

तृतीय प्रकरण में महावीरसिंह सउनि. मय संजय कानि.1033 , रामसिंह कानि. 1644 ने कार्यवाही करते हुए बाईपास रोड रामपुरा बस्ती बीकानेर से मुल्जिम फारूख पुत्र गुलाब नबी निवासी प्रताप बस्ती पुलिस थाना नयाशहर को गिरफ्तार कर कब्जा से कुल 48 पये देशी शराब बरामद कर थाना नयाशहर पर आबकारी अधि. में मुकदमा दर्ज किया गया ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*