प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट 2021 विकास एवं आम आदमी को देखते हुए बनाया गया है। कोरोना आने से धीमी अर्थव्यवस्था को भी हर रूप से बढ़ावा दिया गया है साथ ही कारोबारियों को भी व्यापारिक दृष्टि से काफी प्रोत्साहन दिया गया है।
देश के विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में 217 नए प्रोजेक्ट 1 लाख करोड़ रुपए की लागत के, 7 नए टेक्सटाइल पार्क, राजमार्गों एवं सड़क निर्माण हेतु भी काफी अच्छी धनराशि आवंटित की गई है तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट हेतु 18000 करोड़ के भारी बजट का प्रावधान रखा गया है। 75 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठजनों के लिए अब ITR नहीं भरने की छूट दी गई है। हेल्थकेयर सेक्टर की बात करे तो कोविड वैक्सीन के लिए भी 35000 करोड़ का प्रावधान तथा प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के लिए 64000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
मेरी नजर में बजट देश के हर वर्ग को ध्यान में रख कर बनाया गया है। प्रधानमंत्री जी तथा वित्त मंत्री जी की दूरदर्शिता से आगामी वर्षों में विकास के नए अध्याय लिखेगा।
सुशीला कंवर राजपुरोहित
महापौर, बीकानेर