शहर के अंदर पुराने विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दफ्तरी चौक का में अध्यनरत बच्चों के भविष्य को लेकर पूर्व महापौर अशोक आचार्य और कैलाश भार्गव पिछले दिनों से आमरण अनशन पर थे ।
आखिरकार प्रशासन आंदोलनकारियों के संघर्ष के आगे नतमस्तक हुई। और न्यायालय के आदेश के विरुद्ध अपील की जाएगी और वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 50 मीटर की परिधि के भीतर भीतर अन्यत्र कहीं व्यवस्था की जाएगी इसी सकारात्मक आश्वासन के साथ आंदोलन समाप्त हुआ।
अनशन कारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। इस संघर्ष में साथी रहे वरिष्ठ कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, भाजपा नेता दुर्गा शंकर आचार्य,कमल आचार्य, कांग्रेस के दबंग नेता आनंद जोशी, भाजपा के मालचंद सुथार, बी ड़ी आचार्य, नरेंद्र आचार्य लाला, शेखर आचार्य, चतनपुरी रामेश्वर रांकावत दीपा महाराज विजय स्वामी योगेश किराडू रामदेव आचार्य सुनील रामावत महेंद्र अचार्य बाबूलाल सुथार बाल ठाकरे आचार्य भरत व्यास मुकुल आचार्य, व मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने दोनों अनशन कारियों के संघर्ष को सराहा, और संघर्ष के जीत पर खुशी जाहिर की।