प्रदेश में बीते दिनों से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत शनिवार को जिले में एक और पुलिस अधिकारी को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नयापुरा महुखुर्द ग्रामीण पुलिस थाना गंगापुर सिटी निवासी गोपाल सिंह सैनी ने एसीबी सवाई माधोपुर में वाद दर्ज कराया कि एक मुकदमे में दर्ज नाम हटाने के लिए उप निरीक्षक हाल थाना कोतवाली प्रभारी गंगापुर सिटी वीरेन्द्र सिंह ने पांच हजार रुपये की मांग की थी, ओर वो इसके एवज में दो हजार रुपये पहले दे चुका है, तीन हजार रुपए ओर देना बाकी है।
इस वाद के बाद शनिवार को उप अधीक्षक एसीबी राजेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम देने के लिए जाल बिछाया ओर कार्यवाहक थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।