एसपी प्रीति चंद्रा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप के तहत आज नयाशहर पुलिस ने एक बच्चे को परिजनों से मिलवाया। पुलिस ने आज मात्र दो घंटे में ही बच्चे को अपने परिजनों ने मिलाकर अपनी कार्यशैली और संवेदनशीलता का परिचय दिया हैं। पुलिस ने बताया कि आज दोपहर करीब 3 बजे के आसपास सूचना मिली कि चौखुंटी पुलिया पर एक छोटा बच्चा रो रहा हैं। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए अपने कब्जे में ले लिया।
जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया और मैसेज प्रसारित किया। करीब 2 घंटे के बाद सूचना मिलने पर बच्चे के परिजन पहुंचे। थाने में अपने पिता को देखते ही बच्चा मुस्करा उठा और पहचान गया। जिस पर बच्चे के पिता अब्दुल कादरी निवासी नई मस्जिद ने बताया कि वह अपने घर में काम कर रहा था और इसी दौरान बच्चा घर से निकल गया। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सुपूर्द कर दिया।