बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में हल्दीराम प्याऊ पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पर जान से मारने की नियत से बस चढ़ाने को लेकर मामला सामने आया है। इसको लेकर हैड कांस्टेबल हरिराम ने बस चालक के खिलाफ जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हैडकांस्टेबल हरिराम का आरोप है कि गत 22 फरवरी को हल्दीराम प्याऊ पर नाकाबंदी पोईन्ट पर ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान जयपुर रोड की ओर से आ रही बस को रोकने का प्रयास किया तब बस चालक बीदासर निवासी भंवरलाल पुत्र छगनलाल जाट ने मुझे जान से मारने की नियत से बस चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन अपनी सूझबूझ से बच गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच रूपाराम कर रहे है।
बीकानेर:ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी पर बस चढ़ाने की कोशिश
February 23, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags