बीकानेर@ गंगाशहर थाना पुलिस ने सालमनाथ धोरा क्षेत्र निवासी मोहनराम के खिलाफ अपनी ही पुत्रवधु के साथ गंदी हरकतें करने, गंदे इशारे करने तथा पुत्रवधु को गलत नजर से देखने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
पीडिता ने बुधवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसका ससुर मोहनराम उसके सामने गंदी हरकते करता है। छेडखानी करता है। गंदे इशारे करते हुए उस पर गलत नजर रखता है। पीडिता के अनुसार जब वह अपने घर में अकेली थी तब ससुर उसके घर आया था। आरोपी ससुर ने उसका हाथ पकड लिया। गंदी हरकते करनी शुरू कर दी।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 154 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एएसआई गोरधनराम को सौंपी गई है।