अपना घर आश्रम में पहुंचे स्वामी शिवसत्य नाथ जी महाराज

0
बीकानेर बुलेटिन




 
बीकानेर@ माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर आश्रम रानीबाजार जो कि दीनहीन, मंदबुद्धि, मनोरोगी, लावारिस, आश्रयहीन, परिवार एवं समाज द्वारा तिरस्कृत एवं पीड़ित मानव मात्र की सेवा के लिए संचालित है | अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि अपना घर आश्रम में आज श्री नवलेश्वर मठ-श्री विवेकनाथजी की बगीची के मठाधीश्वर श्री शिवसत्य नाथ जी महाराज एवं गोविन्दनाथ जी महाराज ने आश्रम में आवासरत प्रभु आवासियों को अपने हाथों से फल वितरित किये तथा अस्वस्थ प्रभु आवासियों की कुशलक्षेम जानी तथा जीवन के मुस्किल पडाव में परमात्मा को याद करना तथा उनकी भक्ति करने का मार्ग दिखाया |  




 इस ख़ास मौके पर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, हरिकिशन गहलोत, बाबूलाल सैनी, शिवकिशन गहलोत, राजकुमार गहलोत, मनमोहन गहलोत, प्रेम सेवग, राजू शर्मा, झंवर लाल सुथार, मोनू गहलोत व सेवादार आदि मौजूद रहें |

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*