बीकानेर के नजदीकी गांव बदरासर के ठाकुर जी मंदिर के सिध्दपीठ पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 7 वीं बरसीं पर उनकी जन्म भूमि गांव लाखूसर में 10 मार्च को आयोजित होने वाले सामुहिक श्रध्दांजलि सभा, सामाजिक सम्मेलन के साथ संत समागम और विशाल भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन किया गया कार्यक्रम आयोजक जैना महाराज उपाध्याय लाखूसर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य कलाकार अनिल नागौर एण्ड पार्टी के साथ भीखाराम जाजडा़ एण्ड पार्टी, सम्पत उपाध्याय एण्ड पार्टी, के साथ विभिन्न कलाकार अपने भजनों कि प्रस्तुतियां देंगे युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की बरसीं के आयोजन को लेकर पोस्टर विमोचन के साथ साथ कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव जाकर निमंत्रण व प्रचार प्रसार शुरू किया जा रहा है इस दौरान पोस्टर विमोचन में भारतीय जनता पार्टी के देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, कोजूराम सारस्वत,भवानी तावणियां अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ बीकानेर संभाग अध्यक्ष रविन्द्र जाजडा़, विप्र सेना के जिलाध्यक्ष राहुल पारीक, योगेश जाजडा़ आदि उपस्थित रहे।
10 मार्च को आयोजित होगी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 7 वीं बरसीं पर संत समागम और विशाल भजन संध्या
February 26, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags