पुलिस थाना नापासर ने अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना नापासर ने कारवाई करते हुए आरोपी के कब्जा से देशी शराब के 48 पव्वे बरामद। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कारवाई।
प्रफुल्ल कुमार महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर व प्रीति चन्द्रा पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 02.02.2021 को गोकुलचन्द एचसी 254 मय टीम द्वारा अभियुक्त सोहनलाल पुत्र चुन्नाराम जाति राव (भाट) उम्र 40 साल निवासी लाछडसर पुलिस थाना राजलदेसर जिला चुरु के कब्जा से अवैध देशी शराब के 48 पव्वे जब्त कर आरोपी सोहनलाल को गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है ।