पुलिस थाना महाजन 299 सीआरपीसी में वांछित मुल्जिम गिरफतार पुलिस थाना महाजन द्वारा 299 सीआरपीसी में वांछित मुल्जिम को किया गिरफतार । मुल्जिम को लाभु का तला पीएस रामसर जिला बाडमेर से किया गिरफतार । > शराब तस्करी के प्रकरण में सात सालों से फरार चल रहा था आरोपी । – पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों कि गिरफतारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत कारवाई । महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर , जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा आईपीएस द्वारा एक वर्ष से अधिक पेंडिग पुराने प्रकरणों के निस्तारण व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर श्री सुनिल कुमार व वृताधिकारी वत लूणकरणसर श्री गिरधारी लाल ढाका व श्री जरनेलसिह के निकट सुपर विजन में थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा पुनि के नेतृत्व में श्री कालूराम कानि 1573 , श्री विकास कानि 1672 , श्री दीपचंद कानि 451 की टीम द्वारा पिछले करीब सात साल से फरार चल रहे आबकारी अधिनियम व धोखाधडी के प्रकरण में 299 सीआरपीसी वारंटी तथा वृत लूणकरणसर व पुलिस थाना महाजन के टोप 10 वांछित अपराधियों में शामील अपराधी शेराराम पुत्र चोखाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी लाभु का तला खड़ीन पुलिस थाना रामसर जिला बाड़मेर को आज दिनांक 03.02.2021 को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान पेश अदालत किया अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी के भय से राजस्थान से बाहर उड़िसा चला गया तथा वहीं पर ट्रक ड्राईवरी करने लग गया । मुल्जिम को उड़िसा से लगातार ट्रेस करते हुए मुम्बई होते हुए राजस्थान पहुंचते ही टीम द्वारा दस्तयाब कर लिया गया । मुल्जिम करीब 07 वर्षों से फरार था