बीकानेर महापौर ने पार्षदों के साथ की बैठक,बजट संचालन को लेकर अनुभव सांझा किए

0
बीकानेर बुलेटिन



आगामी नगर निगम बजट बैठक को देखते हुए आज महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने सभी भाजपा एवं भाजपा समर्थित पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में सभी पार्षदों से बजट को लेकर सुझाव एवं वरिष्ठ पार्षदों से बजट सभा के संचालन संबंधी अनुभव साझा किए। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, उपमहापौर राजेंद्र पंवार तथा पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा ने भी अपने अनुभव एवं सुझाव सभी पार्षदगणों के साथ साझा किए।

महापौर ने संबोधित करते हुए कहा कि बजट बैठक के दौरान सभी अनुशासन एवं सदन को गरिमा का खास ध्यान रखे। महापौर ने सभी पार्षदों से मिले सुझावों एवं समस्याओं को जल्द समाधान करने का भी आश्वासन दिया। महापौर ने बताया कि इस बार का बजट बीकानेर शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकास करने की दिशा में होगा। बजट में मुख्य रूप से राजस्व प्राप्ति के नए स्रोत विकसित कर नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने पर कार्य किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*